Motihari: डुमरियाघाट. पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर सिसवानिया टोला गांव के समीप से एक बाइक से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है. वही मौके से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर रमेश प्रसाद है जो पश्चिमी चंपारण जिला के मझौलिया थाना अंतर्गत विशंभरा गांव के रहने वाले योगेन्द्र प्रसाद का पुत्र है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस सिसवानिया टोला के समीप राजमार्ग पर वाहन जांच कर रही थी. उसी दौरान उक्त युवक पुलिस को देख वापस बाइक घुमाकर भागने लगा. उक्त युवक को भागता देख पुलिस को शक हुआ जिसपर पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. जहां जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने उक्त युवक के बाइक पर लोड 30.500 किलो गांजा बरामद किया. तस्कर ने गांजा को प्लास्टिक की बोरी में रख बाइक के पीछे बांध ले जा रहा था. सूचना पर मजिस्ट्रेट के रूप में संग्रामपुर सीओ अतुल कुमार ने पहुंच कर अपने उपस्थिति में गांजा का वजन करा कर उसे सीलबंद कराया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया कि मामले में पुलिस ने पकड़े गए तस्कर समेत बाइक मालिक नौतन थाना के रहने वाले विकास कुमार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गए तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

