22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: नगर निगम क्षेत्र में 232 छठ घाट पर व्रति देंगी अर्घ, घाटों की तैयारी पूरी

छठ पूजा के चार दिवसीय अनुष्ठान को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है.

Motihari: मोतिहारी. आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. छठ पूजा के चार दिवसीय अनुष्ठान को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है. शनिवार को नहाय खाय के साथ चार दिन तक चलने वाले इस पर्व को लेकर आयोजक बेहद खुश है. इधर शहरी क्षेत्र के छठ घाट की साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही घाट के रंग-रोग्न के बाद लाइटिंग प्रबंधन व सजावट का काम आरंभ हो गया है. छठ के मौके पर घर से लेकर छठ घाट तैयारी जोरों पर है. साफ-सफाई के अलावे छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. स्थानीय पूजा समिति और नगर निगम की टीम के द्वारा यहां साफ-सफाई का खास प्रबंध किया गया है. शहर के मनरेगा पार्क, बेलिसराय पोखर, गायत्री नगर छठ घाट, मलंग घाट, चीनी मील छठ घाट, गोपालपुल मोहल्ला छठ घाट, धर्मसमाज पोखर, जानपुल पोखर छठ घाट सहित सभी छोटे-बड़े घाट पर साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है. इन सभी घाटों पर सुरक्षा को ले बैरिकेडिंग की गयी है. गहरे जलाशय वाले घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. वही घाटों पर रोशनी की समुचित व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं. नगर निगम ने 232 सभी घाटों पर रोशनी के लिए प्रति छठ घाट दस हजार रुपये का भुगतान किया है. यह राशि संबंधित वार्ड के जमादार को देते हुए रोशनी प्रबंधन की जिम्मेवारी दी गयी है. इनमें घाट पर लाइटिंग के साथ पहुंच पथ में भी रोशनी की व्यवस्था की गयी है. ताकि व्रती व श्रद्धालुओं को आने जाने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.

घाटों पर चूना व ब्लीचिंग के छिड़काव

शहरी क्षेत्र के सभी छठ घाट पर सोमवार की सुबह चूना व ब्लीचिंग के छिड़काव होगा. इसको लेकर सभी वार्ड के जमादार को ब्लीचिंग की मुहैया कराया गया है. इनमें घाट के आसपास व घाट के पहुंच पथ में दोनों किनारे ब्लीचिंग का छिड़काव करने का निर्देश है. वही घाट के जलाशय की सफाई के साथ ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया है. ताकि व्रतियों को अर्घ देने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. वही गहरे जलाशय वाले घाट पर बांस-बल्ला से बैरिकेडिंग की गयी है.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

चुनाव व छठ पूजा के दौरान भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है. शहरी क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण सहित छठ घाट सुरक्षा को ले दण्डाधिकारी के नेतृतव में सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है. वहीं अधिक भीड़-भाड़ वाले घाटों पर सुरक्षा को ले सीसीटीवी कैमरा भी रहेगा. महिला पुलिसकर्मी सहित बल की तैनात रहेंगी. इसके अलावे गस्त दल की भी ड्यूटी लगायी गयी है, जो शहरी क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेगा. घाट पर स्वास्थ्य चिकित्सा को ले चिकित्सक सहित स्वास्थ्य कर्मियों की भी तैनाती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel