Motihari: पीपराकोठी. क्षेत्र के बेलवतिया स्थित कबीर आश्रम पर मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिले के सभी प्रखंडों में यक्ष्मा मरीजों की खोज को लेकर अभियान चलाया जा रहा है ताकि 2025 तक टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाया जा सकें. जिले के यक्ष्मा पदाधिकारी डाॅ संजीव ने कहा की आज पीपराकोठी प्रखंड क्षेत्र के कबीर मठ, बेलवाटिया में वर्ल्ड विज़न इंडिया के सहयोग से मेघा एक्सप्रेस हेल्थ कैम्प का आयोजन हुआ. जिसमें बीपी शुगर, लंबाई, वजन और टीबी के संदिग्ध मरीजों का स्क्रीनिंग अल्ट्रा पोर्टेबल डिजिटल एक्सरे मशीन से किया गया. इस दौरान 115 लोगो की हुईं स्क्रीनिंग हुई जिसमे 32 टीबी के संदिग्ध रोगी पाये गये. जिला प्रवेक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि हेल्थ कैम्प में लगभग 115 लोगो का स्क्रीनिंग किया गया जिसमें से 32 टीबी के संदिग्ध रोगी पाये गये जिनका बलगम संग्रह कर नेट टेस्टिंग के लीये जिला यक्ष्मा केन्द्र मोतिहारी में भेजा गया. टेस्ट रिपोर्ट आने पर टीबी का मेडिसिन शुरू किया जायेगा. मौके पर विर्ल्ड विज़न इंडिया के जिला पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार, सुमन कुमार एसटीएस राजीव कुमार एसटीएलएस सीएचओ कुलसुम बेगम, संजीव कुमार एक्सरे टेक्नीशियन, रेडियो ग्राफर मुकुल कुमार, कंम्यूनिटी कोऑर्डिनेटर अभिमन्यु कुमार, कबीर मठ के डा त्रिपुरारी दास,अच्छेलाल साह व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

