Motihari: मोतिहारी. प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत जिले के सभी प्रखंडों में यक्ष्मा मरीजों की खोज में अभियान चल रहा है. इस कड़ी में पंचायतों में कैंप आयोजित कर लोगों की जांच की जा रही है, ताकि 2025 तक टीबी मुक्त अभियान को सफल बनाया जा सके. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड से दो-दो पंचायतों क़ो चयनित कर उसे टीबी फ्री पंचायत बनाने का लक्ष्य है. इसको ले पंचायतों में ही कैंप लगा एक्टिव केस फाइंडिंग किया जा रहा है. जो भी टीबी सस्पेक्ट मिलते हैं, उनका बलगम भी संग्रह कर नेट टेस्टिंग के लिये भेजा जाता है. इस कड़ी में शुक्रवार को रक्सौल के पंटोका में कैंप का आयोजन हुआ. वर्ल्ड विज़न इंडिया के रंजन कुमार वर्मा ने बताया कि अल्ट्रा पोर्टेबल मशीन से दो मिनट के अंदर एआई द्वारा रिजल्ट पता चल जाता हैं. हेल्थ कैम्प में लगभग 110 लोगों की स्क्रीनिंग हुई. जिसमें 46 टीबी के संदिग्ध रोगी पाये गये. इनका बलगम संग्रह कर नेट टेस्टिंग के लिए अनुमंडलीय अस्पताल रक्सौल भेजा गया है. टेस्ट रिपोर्ट आने पर टीबी का मेडिसिन शुरू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है