20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोटवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 110 लीटर शराब बरामद,नौ गिरफ्तार

थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोटवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

कोटवा. थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोटवा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. थाना कांड संख्या 449/25, 20 दिसंबर 2025 को धारा 30 बिहार उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में तीन अभियुक्तों को संयुक्त रूप से 110 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ विधिवत गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में राजकिशोर प्रसाद यादव (48 वर्ष) पिता श्याम देव यादव, साकिन दीपाव, थाना कोटवा, मनीषा देवी (32 वर्ष) पति करण धनगर, साकिन धनगर टोली, थाना कोटवा तथा चुन्नू महतो (40 वर्ष) पिता विभु महतो, साकिन मधुबनी, थाना संग्रामपुर, शामिल हैं. इसी क्रम में कोटवा थाना कांड संख्या 450/25, 20 दिसंबर 2025 को धारा 37 बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत चार अभियुक्तों को शराब सेवन की अवस्था में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में वीरेंद्र यादव (25 वर्ष) पिता फुलगेन राय एवं दिल कुमार राज (26 वर्ष) पिता ओमलाल राय, दोनों साकिन पट्टी जसौली, थाना कोटवा, कुंजल कुमार (22 वर्ष) पिता छोटेलाल राय, साकिन कल्याणपुर तथा जान्हा दास (34 वर्ष) पिता सतेंद्र दास, साकिन कोटवा बाजार, थाना कोटवा शामिल हैं. वहीं, कोटवा थाना कांड संख्या 01/25 धारा 109 बीएनएस. के अंतर्गत दो अभियुक्तों रुदल महतो (42 वर्ष) एवं टेन महतो (36 वर्ष), दोनों पिता दुल्हन महतो, साकिन पोखरा, थाना कोटवा को भी विधिवत गिरफ्तार किया गया. पूछताछ एवं आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के उपरांत दोनों अभियुक्तों को रिकॉल बॉन्ड पर मुक्त कर दिया गया. पुलिस कार्रवाई में कुल 9 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है तथा 110 लीटर देसी चुलाई शराब की बरामदगी की गई है. कोटवा थानाध्यक्ष कारण सिंह ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार और सेवन के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel