33.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: पुलिस पर हमला मामले में 11 नामजद व 40 अज्ञात पर प्राथमिकी

बीते रविवार को थाना परिसर में पुलिसकर्मियों पर हमला कर उन्हें चोटिल करने मामले में पुलिस ने नामजद 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Motihari: घोड़ासहन. बीते रविवार को थाना परिसर में पुलिसकर्मियों पर हमला कर उन्हें चोटिल करने मामले में पुलिस ने नामजद 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं इस शेष बचे अज्ञात 40 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही हैं. वहीं चोटिल पुलिसकर्मियों की संख्या भी 8 से 14 हो गई हैं. मामले को लेकर पुअनि राजेन्द्र पासवान के आवेदन पर 11 नामजद व 40 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी हैं. दर्ज प्राथमिकी में उनके द्वारा बताया गया है कि थाना कांड संख्या 145/25 की जांच के सिलसिले में वे थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव गए थे. थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार उक्त आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वहीं फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही हैं. बताते चलें के रविवार को थाना परिसर में किसी बात को लेकर उक्त आरोपियों व उनके साथ आए ग्रामीणों के द्वारा पुलिसकर्मियों की झड़प हो गई थी. जिसमे थानाध्यक्ष सहित 14 पुलिसकर्मी चोटिल हो गए थे. वहीं गंभीर रूप से घायल सिपाही सद्दाम हुसैन को मोतिहारी रेफर कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel