28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ramadan 2023 Moon: नहीं दिखा चांद, शुक्रवार से शुरू होगा पाक महीना रमजान

बुधवार को माहे रमजान का चांद नजर नहीं आया और इसी कारण माहे रमजान की पहली तारीख शुक्रवार होगी और पहला रोजा शुक्रवार से शुरू होगा. इमारत शरिया के काजी ए शरीयत मौलाना अंजार आलम कासमी व खानकाह-ए-मुजिबिया फुलवारीशरीफ के प्रशासक हजरत मौलाना मिनहाजुद्दीन कादरी ने इस बात की घोषणा की है.

पटना. पवित्र माह रमजान का चांद बुधवार को देश के किसी भी हिस्से में नहीं देखा गया. इस कारण शुक्रवार 24 मार्च से माहे रमजान की शुरुआत होगी और पहला रोजा भी शुक्रवार को ही रखा जायेगा. गुरुवार से तरावी होगी और सहरी की भी शुरुआत होगी.

माहे रमजान का चांद नजर नहीं आया

बिहार, झारखंड, ओड़िशा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया के काजी ए शरीयत मौलाना अंजार आलम कासमी व खानकाह-ए-मुजिबिया फुलवारीशरीफ के प्रशासक हजरत मौलाना मिनहाजुद्दीन कादरी ने इस बात की घोषणा की है. बुधवार को माहे रमजान का चांद नजर नहीं आया और इसी कारण माहे रमजान की पहली तारीख शुक्रवार होगी और पहला रोजा शुक्रवार से शुरू होगा .

मस्जिदों में गुरुवार से शुरू होगी रमजान की पहली तरावीह की नमाज

गुरुवार से रमजान की पहली तरावीह की नमाज मस्जिदों में शुरू होगी. तरावीह की तारीख तय होने के साथ ही मस्जिदों में तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसके तहत रंगाई-पुताई, साफ-सफाई, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था पूरी कर ली गई है. गर्मी के मद्देनजर तमाम मस्जिदों में रोजेदारों की सुविधा के लिए पंखे, कूलर के इंतजाम भी किए गए हैं.

Undefined
Ramadan 2023 moon: नहीं दिखा चांद, शुक्रवार से शुरू होगा पाक महीना रमजान 2

रोजेदारों के लिए मस्जिदों में दुरुस्त की गयी व्यवस्था

वजूखाने में वाटर सप्लाई के लिए लगी जो टोटियां खराब हो गई थीं, उन्हें भी बदला गया है ताकि रोजेदारों को कोई दिक्कत न हो. सहरी और इफ्तार का वक्त बताने वाली, मस्जिदों की मीनारों पर लगी बत्तियां भी दुरुस्त करा दी गईं है. रोजेदारों के लिए चटाई, जानमाज की भी खरीद की गई. इसी तरह तमाम कमेटियों की ओर से भी लाउडस्पीकर का इंतजाम किया गया .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें