23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के जमुई और शेखपुरा में बन रहा था मौत देने वाला सामान, गांव में चल रही थी मिनी गन फैक्ट्री..

बिहार के जमुई और शेखपुरा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया. पुलिस ने मौके पर से अर्द्धनिर्मित पिस्टल सहित हथियार बनाने वाले सामग्री को बरामद किया है. वहीं 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस मामले में और अधिक जांच कर रही है.

बिहार के जमुई और शेखपुरा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. शेखपुरा के बाउघाट थाना अंतर्गत आलापुर गांव में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करने में सफलता हासिल की. इसके साथ ही निकटवर्ती जमुई जिले के जमुई थाना क्षेत्र के अडसार गांव में भी मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने दोनों ही जगहों पर संचालित मिनीगन फैक्ट्री से आठ अर्द्धनिर्मित पिस्टल सहित हथियार बनाने वाली सामग्री को बरामद किया है.

शेखपुरा में मिनी गन फैक्ट्री

शेखपुरा जिले में मिनीगन फैक्ट्री आलापुर गांव निवासी मोहम्मद कैसर के घर पर चलाई जा रही थी. इस संबंध में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आलापुर गांव में मोहम्मद नेहाल का बेटा मोहम्मद कैसर अपने साथी अब्दुल्ला इमाम पिता एजाज अहमद जो जमुई जिले के अडसार गांव का निवासी है, उसके साथ मिलकर अपने घर में मिनी गन फैक्ट्री चल रही है. साथ ही अवैध देशी पिस्टल का निर्माण कर रहा है. इस सूचना पर छापेमारी दल का गठन करते हुए आलापुर गांव में मोहम्मद कैसर के घर की घेराबंदी करते हुए छापेमारी की कार्रवाई करने पहुंची तो पुलिस को देख कर दो व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे. जिसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया.

एक के बाद एक कड़ी सामने आती गयी

पकड़े गए लोगों में मोहम्मद कैसर और अब्दुल्ला इमाम शामिल था. अब्दुल्ला इमाम निकटवर्ती जमुई जिले के अडसार गांव का निवासी है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद मोहम्मद कैसर के घर की तलाशी ली गई तो घर के आंगन के बरामदे में मिनी गन फैक्ट्री संचालित पाया गया तथा वहां से छह अर्द्धनिर्मित पिस्टल के साथ ही हथियार निर्माण को लेकर अन्य सामग्री भी बरामद की गई.

जमुई में भी चलाई जा रही थी मिनीगन फैक्ट्री

गिरफ्तार लोगों से पूछताछ किए जाने पर बताया गया कि इनके चार अन्य साथी जमुई जिले के हैं. जिनमें अडसार गांव निवासी शहजादा आलम, मोहम्मद दानिश शाह, मोहम्मद चांद और तस्लीम अंसारी का नाम शामिल है. यह भी जानकारी दी गई कि वहां भी देशी पिस्टल का निर्माण किया जाता है. इस सूचना के आधार पर अडसार गांव में नव निर्मित मकान में छापेमारी की गई जहां मिनी गन फैक्ट्री संचालित होते पाया गया. इसके साथ ही वहां से मोहम्मद शहजादा आलम, मोहम्मद दानिश शाह, मोहम्मद चांद और तस्लीम अंसारी को गिरफ्तार किया गया. वहां पर तलाशी के दौरान दो देशी अर्द्धनिर्मित पिस्टल तथा मिनी गन फैक्ट्री के इस्तेमाल में अन्य सामग्री भी बरामद किया गया. इसके साथ गिरफ्तार अभियुक्तों के यहां से 7 मोबाइल तथा मोहम्मद कैसर के नाम से पासपोर्ट भी बरामद हुआ है.

Also Read: बिहार: गोपालगंज के स्कूल में मासूम की हत्या, मुजफ्फरपुर में रेस्टोरेंट में गोलीबारी, जानिए अपराध की बड़ी खबरें
जब्त सामग्री व गिरफ्तार लोगों का ब्यौरा..

छापेमारी करके पुलिस ने कुल आठ अर्द्धनिर्मित पिस्टल, हैंड ड्रिल मशीन और उसका प्लेट, 11 पीस रेती, हथोड़ा ,दो पीतल का रड, 9 पीस हेक्सा ब्लेड, तीन पीस साइकिल का फ्रॉक, पेचकस , पिलास तथा मिनी गन फैक्ट्री के संचालन से संबंधित अन्य औजार और सामग्री भी बरामद किया है. इसके साथ ही इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है .गिरफ्तार किए गए लोगों में मोहम्मद कैसर शेखपुरा जिले के आलापुर गांव का निवासी है. जबकि, इसके साथ ही जमुई जिले के अडसार गांव निवासी मोहम्मद कैसर,अब्दुल्ला इमाम, शहजादा आलम, मोहम्मद दानिश शाह ,मोहम्मद चांद, तस्लीम अंसारी का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें