30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद जय किशोर सिंह पंचतत्व में विलीन, सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर जांबाज को दी अंतिम सलामी

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूत वैशाली के शहीद जय किशोर सिंह की आज अंतिम संस्कार किया गया. उनका पार्थिव शरीर आज जंदाहा थाना क्षेत्र के उनके पैतृक गांव चकफतेह पहुंचा.जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई.

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूत वैशाली के शहीद जय किशोर सिंह की आज अंतिम संस्कार किया गया. उनका पार्थिव शरीर आज जंदाहा थाना क्षेत्र के उनके पैतृक गांव चकफतेह पहुंचा.जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई.

Also Read: Coronavirus in Bihar, LIVE Updates : बिहार में अब सात हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 7040, अब तक 44 की मौत
भारत माता की जय के लगे नारे 

शुक्रवार की अहले सुबह सैन्य अधिकारी व प्रशासनिक पदाधिकारी उनके पार्थिव शरीर के साथ जंदाहा उनके पैतृक आवास पहुंचे. जैसे ही शहीद जय किशोर का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा, लोगों की भीड़ अपने वीर के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी. परिवारजनों के साथ-साथ सभी गांववालों की आंखें नम थी. भारत माता की जय के नारे से पूरा गांव गूंज उठा.लोग जय किशोर सिंह अमर रहे के नारे लगा रहे थे. बता दें कि आज यहीं उनका अंतिम संस्कार किया गया.


प्रशासन ने अंतिम संस्कार की सारी तैयारी कर ली है

प्रशासन ने आज अंतिम संस्कार की सारी तैयारी कर ली थी. आज शुक्रवार को महनार के हसनपुर तीन मुहानी घाट पर गंगा नदी के किनारे आज उन्हें अंतिम विदाई दी गई. महनार एसडीएम मनोज प्रियदर्शी के नेतृत्व में बीडीओ डॉ सुदर्शन, सीओ शिव शंकर गुप्ता, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मी वहां घाट पर पहुंचकर गुरूवार को सारी व्यवस्था का जायजा लिया था.

वैशाली डीएम व एसपी गणिनाथ घाट पर थे. शहीद के परिजनों से आकर विधायक उमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा, केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के प्रतिनिधि अवधेश प्रसाद सिंह मिले. वहीं शहीद जय किशोर सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर श्रमसंसाधन मंत्री विजय सिंहा भी महनार के हसनपुर पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें