20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur: भाई को राखी बांधकर लौट रही विवाहिता दादर पूल से गंडक नदी में कूदी, खोजने में जुटी NDRF टीम

मुजफ्फरपुर जिले में भाई को राखी बांधकर ससुराल लौट रही एक विवाहिता ने दादर पूल से गंडक नदी में कूद गयी. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. बुढ़ी गंडक नदी में धार तेज होने के कारण वह पानी की धारा में बहते चली गयी. फिरहाल NDRF टीम खोजने में जुटी है.

मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित मायके में भाई को राखी बांधकर अकेली ससुराल लक्ष्मी चौक लौट रही विवाहिता बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. बुढ़ी गंडक नदी में धार तेज होने से वह पानी की धारा में बहते चली गयी. उसकी स्कूटी दादर पुल से पहले मिली है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि एक विवाहित महिला स्कूटी से आयी. दादर पुल से कुछ दूर यानी 200 मीटर पहले स्कूटी खड़ी कर दी. इसके बाद पुल के रेलिंग तक पहुंची. आगे पीछे देखी और रेलिंग पर चढ़कर छलांग लगा दी.

खोजने में जुटी एनडीआरएफ की टीम

बताया जाता है कि उसके पति सेना में जवान है. ब्रह्मपुरा के लक्ष्मी चौक इलाके में उसका सुसराल है. जीरो माइल में मायके है. जीरो माइल स्थित मायके से लौटने से पहले उसके पति से मोबाइल पर विवाद हुआ था. फिलहाल एनडीआरएफ की टीम उसे खोजने में जुटी है. शाम पांच बजे तक वह नहीं मिल सकी. फिलहाल महिला के ससुराल और मायके पक्ष के लोग भी बुढ़ी गंडक नदी के दादर घाट पर जमे हुए है. पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है.

Also Read: मोतिहारी में ट्रक ने बाइक सवार तीन को रौंदा, देवरानी जेठानी की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
शव मिलने पर होगी आगे की कार्रवाई

स्थानीय लोगों में कुछ लोग ब्रह्मपुरा इलाके के थे. उनलोगों ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार की एक महिला तीन दिनों से लापता है. लेकिन, शव नहीं मिलने पर वे लोग मौके से निकल गये. अहियापुर पुलिस का कहना है कि शव मिलने के बाद ही महिला की पहचान हो सकती है. स्कूटी से पहचान के लिए डीटीओ कार्यालय से संपर्क किया गया है. जानकारी उपलब्ध होने पर महिला की पहचान हो सकेगी और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel