10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के कई गांव सरयू के कटाव से दहशत में, सैकड़ों एकड़ जमीन नदी में हुई सम्माहित

Bihar-siwan Flood News : बिहार-उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती सीवान जिले के दक्षिणांचल क्षेत्र के सिसवन प्रखंड क्षेत्र में सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद नदी में कटाव तेजी से शुरू हो गया है . इससे नदी के किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों दहशत में है.

सीवान. बिहार-उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती सीवान जिले के दक्षिणांचल क्षेत्र के सिसवन प्रखंड क्षेत्र में सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद नदी में कटाव तेजी से शुरू हो गया है . इससे नदी के किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों दहशत में है. नदी प्रत्येक दिन करीब दो से तीन एकड़ भूमि को अपने आगोश में ले रही है. कटाव के कारण गांव के दर्जनों किसानों के सैकड़ों एकड़ खेती योग्य भूमि नदी में समाहित हो गयी है.

तटबंध से नदी की दूरी महज तीन से चार मीटर बची

आलम यह है कि तटबंध से नदी की दूरी महज तीन से चार मीटर रह गई है. जानकारी के अनुसार , कटाव करीब एक हजार मीटर में हो गया है. यदि कटाव नहीं रुका तो तटबंध पर खतरा बढ़ सकता है , इसको लेकर लोगों में भय व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी के कटाव की यही रफ्तार रही तो तीन से चार दिनों के अंदर तटबंध में भी कटाव शुरू हो जाएगा . विगत साल भी साईंपुर , सिसवन व नवकाटोला में कटाव हो रहा था . जहां कटाव हो रहा है उससे पश्चिम की तरफ ठोकर बना हुआ है. नदी की तेज धार ठोकर से टकराकर वहां पर चक्कर काट रही है और इस कारण कटाव हो रहा है . कटाव के कारण तटबंध के किनारे लगाए गए सैकड़ों पेड़ नदी में विलीन हो चुके हैं .

कटाव वाली जगहों पर विभाग द्वारा कटावरोधी कार्य कराया जा रहा

ग्रामीणों नेबताया कि पानी कम रहते ही अगर विभाग द्वारा कटाव कार्य को ध्यान में रखकर यहां कार्य कराया गया होता तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती. सीओ सतीश कुमार ने बताया कि नदी के तटबंध पर नजर रखी जा रही है. कटाव वाली जगहों पर विभाग द्वारा कटावरोधी कार्य कराया जा रहा हैं. यहीं नहीं सरयू नदी के सिसवन प्रखंड क्षेत्र में ही नहीं बल्कि दक्षिणांचल क्षेत्र के दरौली और पश्चिमांचल के गुठनी के दर्जनों गांवों के लोग भयभीत हैं. हालांकि सरयू नदी के जलस्तर में कुछ कमी देखने को मिली . ग्रामीणों का कहना है कि योगियाडीह , तीरबलुआ के समीप नदी द्वारा कटाव जारी है. इससे कृषि योग्य भूमि नदी में समाहित हो जा रही है. ग्यासपुर के उत्तरी छोर पर कटाव तेज है . इसके अलावा मैरीटार , डुमरहर , केवटलिया , अमरपुर , करमाहा , बरौली समेत दर्जनों गांवों में भी कटाव तेज होने से यहां के लोग भयभीत हैं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें