23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के प्रखंड मुख्यालयों पर आज महागठबंधन का धरना, केंद्र सरकार के खिलाफ होगा प्रदर्शन

15 जून को राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में महागठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. अहमद ने बताया कि केंद्र की गलत नीतियों की वजह से देश में बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी, सांप्रदायिकता, जातिवाद और अन्य मसलों के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा.

पटना. केंद्र सरकार की विफलताओं के विरोध में महागठबंधन की तरफ से पटना सहित राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर गुरुवार 15 जून को धरना -प्रदर्शन किया जायेगा. महागठबंधन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. जानकारी के मुताबिक प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने के लिए महागठबंधन के घटक दलों के बीच समन्वय के साथ तैयारी की गयी है.

महागठबंधन का जो दल जिस क्षेत्र में मजबूत है, उसी का नेता वहां महागठबंधन के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व करेगा. महागठबंधन के घटक दलों के बीच इस मामले में उच्च स्तरीय समिति की सहमति बन चुकी है.

राज्यव्यापी होगा धरना-प्रदर्शन

प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि 15 जून को राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में महागठबंधन के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे. अहमद ने बताया कि केंद्र की गलत नीतियों की वजह से देश में बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी, सांप्रदायिकता, जातिवाद और अन्य मसलों के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा. इसके माध्यम से केंद्र के खिलाफ जनमत खड़ा किया जायेगा. जानकारों के मुताबिक विशेष रूप से मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक सहित प्रदेश पदाधिकारियों को शामिल होने के लिए प्रखंड भी तय कर दिये गये हैं.

Also Read: पटना में विपक्षी एकता की बैठक से पहले हो गया बड़ा अपशकुन, सुशील मोदी ने किया खुलासा
महंगाई के खिलाफ गोलबंद हो रहे लोग

भाकपा माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि लोग महंगाई के खिलाफ गोलबंद हो रहे हैं, जिसका असर 15 जून को दिखेगा. वहीं, बुधवार को पटना में महागठबंधन के संयुक्त तत्वावधान में ऑटो रिक्शा प्रचार निकला. साथ ही, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, गया, दरभंगा, सिवान आदि जिलों में सघन प्रचार अभियान चलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें