फुलपरास. लौकही थाना क्षेत्र की लौकही अंधरामठ सड़क पर कृषि फार्म के समीप बुधवार की देर शाम स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अंधरामठ थाना क्षेत्र के बेलदारी निवासी जयप्रकाश कुमार (28) के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि जयप्रकाश बाइक पर सवार होकर बाजार से अपने घर जा रहा था. इसी दौरान अंधरामठ की ओर से आ रही बारात वाली स्कॉर्पियो से टक्कर हो गयी. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. दुर्घटना में बाइक सवार युवक को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लौकही ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया. दुर्घटना के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. लौकही थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो व बाइक को जब्त कर लिया. आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत होने की खबर सुनकर परिजनों में चीख-पुकार मच गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

