मधुबनी. आरएस थाने की पुलिस ने बेहट गांव से एक युवक को देसी पिस्टल व गोली के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि गिरफ्तार युवक सुनील कुमार मुखिया है. एसपी ने कहा कि पुलिस जब गांव पहुंची तो एक महिला ने जानकारी दी कि पूर्व में गिरफ्तार युवक की फायरिंग में वह घायल हो गयी थी. इसके बाद जब पुलिस सुनील मुखिया के यहां छापेमारी की तो वह घर पर ही था. हिरासत में लेकर जब पूछताछ की, तो उसकी निशानदेही पर एक पिस्टल व मैगजीन चेक करने पर दो गोली बरामद हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

