7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : निगम के विस्तारित क्षेत्र के 9 वार्ड में आज होगा आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम

शहर में आधारभूत संरचना और जनकल्याण के लिए योजनाएं अब सीधे जनता की बातों के आधार पर बनाया जा रहा है.

मधुबनी.

शहर में आधारभूत संरचना और जनकल्याण के लिए योजनाएं अब सीधे जनता की बातों के आधार पर बनाया जा रहा है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम से शुरू किया है. इस विशेष जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत 28 अप्रैल को होगा. 9 वार्डों के 16 स्थानों पर कार्यक्रम होगा.

इसका उद्देश्य वार्डवार व मोहल्लावार लोगों से सीधी बातचीत कर उनके सुझाव व समस्याएं सुननी है, ताकि विकास की योजनाएं जमीनी हकीकत के अनुरूप तैयार की जा सके. नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

विभाग ने जारी किया निर्देश

विभागीय निर्देश के आलोक में नगर निगम द्वारा विभिन्न मोहल्ले में बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. जहां सभी नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. कार्यक्रम को लेकर लोगों को पहले से जानकारी दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी बात रख सके.

निगम ने की है अपनी तैयारी

मोहल्ले बार इस आयोजन के लिए नगर निगम की ओर से पेयजल, टेंट और साउंड सिस्टम की समुचित व्यवस्था की गयी है. सभी बैठक की अध्यक्षता डीएम द्वारा अलग-अलग प्रतिनियुक्त वरिष्ठ पदाधिकारी करेंगे. इन बैठकों में स्थानीय लोग अपनी मूलभूत समस्याएं, आवश्यक सुविधाएं और विकास से जुड़ी अपेक्षाएं साझा करेंगे. पदाधिकारी समेकित रूप से सभी सुझावों और शिकायतों को रजिस्टर में अंकित करेंगे. इन रजिस्टर रिपोर्ट को डीएम के माध्यम से नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजा जाएगा. वहीं इसी रिपोर्टों के आधार पर योजनाओं का चयन, क्रियान्वयन और वित्तीय आवंटन किया जाएगा. कार्यक्रम के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है. अधिकारियों की टीम क्षेत्र में जाकर स्थलों का चयन और लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

9 वार्ड के 16 जगहों पर होगा आयोजन

शहर के 9 वार्ड के 16 जगहों पर आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वार्ड नंबर 5, 9, 12, 30, 38, 39, 40, 44 व 45 में निर्धारित स्थानों पर आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन होगा. इन सभी 9 वार्डों के लिए डीएम द्वारा 9 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने कहा है कि इन अधिकारियों की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए निगम की ओर से अलग-अलग पदाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वार्ड पार्षदों को विशेष रुप से आमंत्रित किया गया है और इसकी सफलता के लिए समन्वय बनाने का आग्रह किया गया है.

क्या कहते हैं मेयर

मेयर अरुण राय ने कहा है कि आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम से लोगों को शहर के विकास में भागेदारी अवसर मिला है. लोगों द्वारा बतायी गयी समस्याओं पर सरकार गंभीरता से काम करेगी. उन्होंने कार्यक्रम में अधिक-से-अधिक लोग अपना सुझाव दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel