मधुबनी. नगर थाना क्षेत्र के लहेरियागंज स्थित तुरहा दलान के पास बीते गुरुवार की रात लोजपा (राम विलास पासवान) के नेता पप्पू पासवान की कार से ठोकर लगने से जितेंद्र साह गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे परिजनों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि आरोपी पप्पू पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त थार वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

