17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ई-लर्निंग रिसोर्स पर कार्यशाला आयोजित

राम कृष्ण महाविद्यालय में आइक्यूएसी सेल के तत्वाधान में ई-लर्निंग रिसोर्स की तैयारी, उन्नयन एवं संवर्धन के दृष्टिकोण से पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन कैसे बनाए विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

मधुबनी.राम कृष्ण महाविद्यालय में आइक्यूएसी सेल के तत्वाधान में ई-लर्निंग रिसोर्स की तैयारी, उन्नयन एवं संवर्धन के दृष्टिकोण से पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन कैसे बनाए विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल ने कहा कि यह कार्यशाला दो सत्रों में आयोजित हुआ है. जिसका प्रथम सत्र 11 बजे सुबह एवं द्वितीय सत्र 3 बजे में आयोजित है. प्रधानाचार्य ने कार्यशाला में उपस्थित सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें ऐसे उपयोगी कार्यशाला को बार-बार आयोजित करते रहना चाहिए. जिससे कि शिक्षकों में भी नए चीजों को सीखने एवं उसका उपयोग करने का अवसर मिलता है. शिक्षक नए विषय वस्तुओं का गहन अध्ययन कर कक्षा में जाएंगे तो छात्र-छात्राओं को भी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यशाला के आयोजन से महाविद्यालय में होने वाले नैक मूल्यांकन में भी लाभ देखने को मिलेगा. कार्यशाला में मुख्य रूप से डॉ अशोक कुमार, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ अरविंद कुमार वर्मा, मो. मरगुब आलम, डी के रॉय, डॉ मनीष कुमार झा, डॉ हंस कुमार सिंह, डॉ दीपक त्रिपाठी, डॉ बरखा अग्रवाल, डॉ अवधेश कुमार, डॉ अवधेश झा इत्यादि शिक्षक एवं कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें