20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : लघु सिंचाई द्वितीय जल निकाय व झरनों की गणना के लिए किसान सलाहकारों की कार्यशाला आयोजित

जल निकाय गणना तथा झरनों की गणना को लेकर किसान सलाहकारों का अनुमंडलीय स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया.

बेनीपट्टी. इ – किसान भवन के सभागार में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी देव नारायण महतो की अध्यक्षता में लघु सिंचाई गणना 2023-24 और द्वितीय जल निकाय गणना तथा झरनों की गणना को लेकर किसान सलाहकारों का अनुमंडलीय स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें बेनीपट्टी, हरलाखी, मधवापुर एवं बिस्फी प्रखंड तथा नगर पंचायत के पदाधिकारियों और कर्मियों के अलावे प्रगणक, पर्यवेक्षक व किसान सलाहकारों ने भाग लिया. इस दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार द्वारा गणना कार्य की आवश्यकता, महत्व एवं कार्यान्वयन के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के अधीन जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा सर्वेक्षण विभाग द्वारा सिंचाई के लघु स्त्रोतों से संबंधित विभिन्न आंकड़ों के संग्रहण के लिए प्रत्येक पांच वर्ष के अंतराल पर लघु सिंचाई गणना काराई जाती है. वहीं मुख्य प्रशिक्षक सह रहिका के सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभाष कुमार पाठक ने कहा कि प्रथम लघु सिंचाई गणना 1986-87 में कराई गयी थी और वर्त्तमान गणना सातवीं लघु सिंचाई गणना संदर्भ वर्ष 2023-24 का क्रियान्वयन किया जाना प्रस्तावित है. इस गणना के तहत् जून 2024 से पहले जिला अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी राजस्व ग्राम में स्थायी या अस्थायी रूप से कार्यरत सिंचाई के लघु साधनों कुएं एवं नलकूपों की गणना कराई जायेगी. साथ ही उसकी स्थिति की भी जानकारी संग्रहित करायी जायेगी. वर्त्तमान गणना के साथ ही जिलान्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में द्वितीय जल निकाय गणना के अन्तर्गत तालाबों की गणना की जायेगी. दोनों गणना कार्य मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से डिजिटल रूप में कराया जाना है. यह गणना कार्य सभी नामित प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों द्वारा 1102 राजस्व ग्राम एवं संबंधित सभी शहरी वार्डों में संपन्न कराया जायेगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे सत्र में फसल सांख्यिकी के अन्तर्गत फसल कटनी प्रयोग के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी. मौके पर बेनीपट्टी बीडीओ महेश्वर पंडित, हरलाखी सीओ रीना कुमारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी इंद्रकांत मंडल, किसान सलाहकार प्रदीप दास, शैलेद्र झा, विनय झा, कृष्णमूर्ति चौधरी, पप्पू सिंह, अशोक लाल कर्ण, गुड्डू कुमार व तेज नारायण पंजियार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel