खजौली: एनडीए घटक दल के कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गये हैं. राम विलास लोजपा पार्टी भी एनडीए के साथ है. विधान सभा क्षेत्र में राम विलास लोजपा पार्टी बूथ लेवल पर आम जनता के साथ बैठक कर तैयारी में जुटी है. कार्यकर्ताओं को प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत किया जा रहा है. यह बातें लोजपा रामविलास पार्टी के वरिष्ठ नेता विश्वजीत आनंद उर्फ मिक्कू ने कही. उन्होंने कार्यकर्ताओं से युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए पार्टी की नीति एवं सिद्धांतों को जनजन तक पहुंचाने निर्देश दिया. कहा कि प्रखंड के 14 पंचायत में संगठन की मजबूती जरूरी है. कहा कि बिहार में आगामी विधान सभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ी जायेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्य का क्षेत्र में आम जनता तक पहुंचाये. विधान सभा चुनाव में 243 सीटें में से दो सौ पार एनडीए जीतेगी. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश में बिहारियों का मान, सम्मान बढाने का काम किया है. मौके पर राम विलास लोजपा नेता श्रीकांत ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है