खजौली.
थानाक्षेत्र के ठाहर गांव निवासी स्व. शिवकुमार दास का पुत्र मजदूर (ट्रैक्टर चालक) प्रमोद कुमार दास(22) की मंगलवार की रात संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गचप. घुसकीपट्टी गांव में मनोज कुमार यादव के यहां ट्रैक्टर पर थ्रेसर से गेहू दौनी करने का काम करता था. घटना मंगलवार के रात की है. घटना की सूचना पर खजौली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष रामकुमार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटना की जायजा लिया. शव को अपने कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. इधर, मृतक के भाई संतोष कुमार दास के लिखित आवेदन पर खजौली थाना में यूडी केस दर्ज हुआ है. जसमे बीती रात तेज आंधी बारिश के साथ हुई व्रजपात से मौत होने की बात कही गयी है. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि परिजन के द्वारा व्रजपात से मौत होने से संबंधित आवेदन दिया. जिस पर यूडी केस दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

