मधुबनी.
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग नलजल योजना चालू करने के लिए मिस्त्री, हेल्पर, पलंबर को लगाया है. विभाग के कार्यपालक अभियंता हैदर अली ने कहा कि मधुबनी डिविजन के 11 प्रखंड में से 6 प्रखंड में पानी की समस्या बहुत ज्यादा है. जिस प्रखंड में पानी की समस्या ज्यादा है, उस प्रखंड के 90 पंचायत में साधारण दोष के कारण बंद पड़े लगभग 150 नलजल योजना को चालू करने के लिए सर्वे करवाया जा रहा है.नलजल को चालू करने के लिए लगाया पलंबर
डिविजन में साधारण दोष के कारण बंद पड़े नलजल योजना को चालू करने को लेकर विभाग द्वारा 200 मिस्त्री गैंग, पाइप लगाने को लेकर 550 के साथ ही बिजली दोष को दूर करने के लिए 10 बिजली मिस्त्री को लगाया गया है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि 12 पंचायत में नलजल योजना के मोटर को बदला जा रहा है. जबकि बिजली दोष के कारण बंद पड़े दो दर्जन योजना में बिजली लाइन को सही करने का काम चल रहा है. 54 नलजल योजना ऐसा है. जिसमें कई जगह पाइप क्षतिग्रस्त है. उसको सही करने का काम किया जा रहा है. 15 अगस्त तक 50 पंचायत के लगभग पांच सौ परिवार को घर तक पानी पहुंचाने का काम शुरू हो जाएगा. अगले एक महीने में सभी प्रखंडों में नलजल का पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

