मधुबनी डिविजन में बना सात डिस्पैच सेंटर मधुबनी . विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को मिलने वाले सामानों के लिए मधुबनी डिविजन में सात डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता अली हैदर ने कहा कि डिस्पैच सेंटर को व्यवस्थित करने के लिए विभाग अभियंता व संवेदक को लगा दिया है. सभी डिस्पैच सेंटर पर शौचालय एवं पानी के साथ ही यूरिनर बनाने का काम शुरू है. विभाग के सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मधुबनी लोक सभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले विधान सभा चुनाव के लिए मिलने वाले चुनाव सामग्री वितरण के लिए सात डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. कामेश्वर उच्च विद्यालय पंडौल, दूसरा आरएन कॉलेज पंडौल डिस्पैच सेंटर पर यूरिनर दस, रनिंग वाटर टेप दस एवं चालीस शौचालय बनाया जाएगा. इस सेंटर पर बाबूबरही, राजनगर के मतदान कर्मियों को समान मिलेगा. कालिदास विद्यापति कॉलेज डिस्पैच सेंटर पर भी दस यूरिनर, दस पानी का टेप एवं शौचालय बनाया जा रहा है. उक्त डिस्पैच सेंटर से हरलाखी व बेनीपट्टी विधानसभा के लिए मतदान कर्मियों को सामान दिया जाएगा. वाटसन स्कूल में भी डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. वाटसन स्कूल पर बीस पानी टेप लगाया जाएगा. साथ ही शौचालय व यूरिनर भी लगाया जाएगा. सहायक अभियंता ने कहा कि अस्थाई शौचालय व यूरिनर के साथ ही चापाकल लगाकर टुलू पंप लगाकर पानी की आपूर्ति की जाएगी. सभी डिस्पैच सेंटर पर शौचालय एवं पानी के लिए संवेदक काम करना शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

