मधुबनी. उत्कृष्ट मध्य विद्यालय जितवारपुर में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बुधबार को जिला स्तरीय निबंध लेखन, चित्रकला, वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में जन जागरण अभियान चलाया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चों ने स्लोगन के माध्यम से नशा से होनेवाले खतरे के बारे में जागरूक किया. उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि कितना अच्छा संयोग है कि नशा मुक्ति दिवस के दिन को हमलोग संविधान दिवस के रुप में भी मनाते हैं. इसी कार्यक्रम के अंत में नशा मुक्ति की शपथ भी दिलायी गयी. जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता मधुबनी कुंदन कुमार ने किया. मौके पर डीपीओ श्री कुमार ने जिले के विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. उन्हें नशे की लत से सावधान रहने की जरूरत है. बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार, प्रधानाध्यापक उमेश कुमार, उदय भूषण प्रसाद निराला एवं शिक्षक हेमंत कुमार ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए नशा से होनेवाली नुकसान के बारे में जानकारी दी. प्रतियोगिता में जजों के दिये गये निर्णय के अनुसार निबंध लेखन में वर्ग 6 से 8 में दुर्गा कुमारी मध्य विद्यालय जितवारपुर की दुर्गा कुमारी प्रथम, रिया कुमारी सप्ता शहरी द्वितीय एवं एकता झा तृतीय स्थान प्राप्त किया. वर्ग 9 से 12 में नीतू झा प्रथम एवं सायना अफरीन द्वितीय स्थान प्राप्त किया. भाषण में नंदनी कुमारी, खुशी कुमारी एवं गौरव कुमार ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी तरह पेंटिंग में चांदनी कुमारी, तैयबा प्रवीण एवं करिश्मा कुमारी पुरष्कृत हुई. सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आये प्रतिभागियों को नेशनल बुक ट्रस्ट की ज्ञानवर्द्धक पुस्तक देकर पुरस्कृत किया गया. विद्यालय के बच्चों ने एक नुक्कड़ नाटक भी प्रदर्शित किया. मौके पर वरीय शिक्षक अशोक कुमार राय, संगीता कुमारी रजक, भूपेंद्र प्रताप सिंह, जिन्नत परवीन, उम्मे हबीबा, स्मिता शंकर, वंदना कुमारी, कामिनी कुमारी, रोजी प्रिया, पूजा कुमारी सुमन, प्रदीप कुमार पंडित शिक्षा सेवक दीपक कुमार एवं छोटू कुमार सदाय उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

