लदनियां . भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. एइआरओ सह बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के कुल 145 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. मालूम हो कि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. भारत नेपाल सीमा को 48 घंटे पूर्व ही पूरी तरह सील कर दिया गया है. किसी भी व्यक्ति को आने जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

