11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : पर्यटन सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री के क्षेत्र में आने पर किया स्वागत

बिहार सरकार में पर्यटन सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने नई सरकार के गठन एवं मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने घर आए.

बासोपट्टी. बिहार सरकार में पर्यटन सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने नई सरकार के गठन एवं मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने घर आए. इस दौरान बासोपट्टी, कलुआही मुख्य मार्ग में पूरे रास्ते में जगह जगह एनडीए के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. सूबे के पर्यटन सह कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री बनने के बाद बुधवार शाम को पहली बार मधुबनी जिले के अपने घर बासोपट्टी पहुंचे. मंत्री के समर्थक उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आए. बासोपट्टी बाजार सहित जगह-जगह खड़े एनडीए के कार्यकर्ता मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने जगह-जगह अपने समर्थकों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया. वहीं, बासोपट्टी पंडा होटल में मंत्री के लिए सम्मान समारोह आयोजित की गई. जिस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी. मौके पर मंत्री ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के नेताओं ने जो जिम्मा मुझे सौंपे है. उसे ईमानदारी एवं कर्मठता से किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि पुनौराधाम जानकी मंदिर में ऐतिहासिक कार्य होगा. कलाकारों को मासिक पेंशन देने की बात कही. इधर पर्यटन क्षेत्र में सिया जी के धरती पर विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है. आयोजित कार्यक्रम में खजौली विधानसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं ने मिथिला परंपरा के तहत स्वागत किया. मंत्री का काफिला मुख्य बाजार जब बासोपट्टी पहुंचा तो मुख्य सड़क के दोनों किनारे मंत्री की एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे. सम्मान समारोह में संजय महतो, कैलाश महतो, हरिश्चंद्र शर्मा, रामनरेश उर्फ चंदन ठाकुर, बीरेंद्र यादव, अशोक पासवान, संजय ठाकुर, जीवछ मंडल, हिम्मत लाल राउत, जीवछ महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel