15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, किसानों के चेहरे खिले

रविवार की सुबह झमाझम बारिश व दोपहर तक रिमझिम फुहारों से मौसम सुहाना हो गया.

मधुबनी.

रविवार की सुबह झमाझम बारिश व दोपहर तक रिमझिम फुहारों से मौसम सुहाना हो गया. बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन जलजमाव की समस्या से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था, लोग बारिश की उम्मीद लगाए थे. शनिवार शाम से आसमान में छाए बादलों ने आखिरकार रविवार की सुबह हुई बारिश से लोगों को राहत मिली.

रविवार को दिन चढ़ने के साथ ही पुरबा बयार ने काफी राहत दी. बारिश के बाद गली मुहल्लों की बात कौन कहे शहर के प्रायः सभी रिहायशी इलाकों एवं व्यस्ततम बाजारों में जलभराव से शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश के चलते सड़कों के अलावा फुटपाथ और गलियों में पानी भर गया. मौसम वेधशाला के डॉ. ए सत्तार ने बताया कि 16-17 सितंबर को उत्तर बिहार के मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज, पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण में मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं इस जिले में कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. शनिवार को अधिकतम तापमान 35.5 था, जो रविवार को लुढकर 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. रविवार आसमान में बादल छाए रहे. वहीं नमीयुक्त हवा गर्मी व उमस से राहत दे रही थी. इसके कारण अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. हालांकि रिमझिम बारिश से लोगों को सड़कों पर आवागमन करने में काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण शहर की कई सड़कें कीचड़ एवं जलजमाव से ढक गया है. बारिश ने निगम प्रशासन के ड्रेनेज सिस्टम की चुस्त दुरुस्त करने की पोल खोल कर रख दी. मुख्यालय के आदर्श नगर कालोनी, बीएन झा कालोनी, तिरहुत कालोनी, स्टेडियम रोड कालोनी, बिजली कालोनी, महिला कालेज रोड, हास्पिटल रोड, पंचवटी चौक से भौआड़ा जाने वाले रोड सहित दर्जनों गली मुहल्लों में जलजमाव के कारण लोग प्रभावित हुए.

फसलों के लिए वर्षा अमृत

डॉ. ए सत्तार ने बताया कि बारिश फसलों के लिए काफी फायदेमंद है. खरीफ सीजन में धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, मूंगफली, तिल, उर्द, मूंग, अरहर, गन्ना, सोयाबीन आदि फसलों के लिए अमृत है. उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने पानी के अभाव में अभी तक खरीफ की फसलों की बोआई नहीं की है, उनके लिए अच्छा मौका है. बताया कि मक्का, मूंगफली, अरबी फसल अगर तैयार है, तो उसमें कुछ नुकसान हो सकता है. तैयार फसलों की कटाई प्रभावित होगी. किसानों को भरोसा है कि मानसून के सक्रिय होने के बाद आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होगी. वहीं कृषि विभाग का मानना है कि इस बार अच्छी बारिश होगी. धान की अच्छी पैदावार होने की संभावना है. विदित हो कि धान भी बाली भी जल्द ही निकल आएगी. वही सब्जी की खेती के लिए भी यह फायदेमंद साबित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel