मधुबनी. संयुक्त कृषि भवन, रामपट्टी में आत्मा के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन हुआ. इस अवसर पर मेयर अरुण राय, विधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर, नगर विधायक माधव आनंद, जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. उन्होंने प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर किसानों से संवाद किया. सभी ने किसान की ओर से तैयार उत्पादों व कृषि वैज्ञानिकों से प्रदर्शित आधुनिक यंत्रों की सराहना की. विधायक माधव आनंद ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनियां हमारे अन्नदाताओं को तकनीक से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का सशक्त माध्यम है. किसान हमारे अन्नदाता हैं. पहले हम लोगों को सकरकंद, मरुआ, बाजरा जैसे चीजों की खेती बहुतायत होती थी, लेकिन अब वही चीजों से किसान विमुख होते गए. जो अब ऊंची कीमत में मिलती है. किसानों को और सशक्त बनाने के लिए जो भी संभव होगा किया जाएगा. किसान अगर कोई सुझाव देते हैं तो उस पर हम अमल करेंगे और उनके मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने कहा कि झंझारपुर में डीलर द्वारा 17 सौ में डीएपी देने की बात सामने आयी है. वो डीलर जो अधिक दाम पर खाद किसानों को देते हैं वो संभल जाए. अगर नहीं तो विभाग उन पर नकेल कसने के लिए बाध्य होगा. किसान हम लोगों के लिए दिन रात मेहनत कर अन्न उपजाते हैं जिससे हम लोगों का निवाला होता है. जिप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने कहा कि पहले खेती में लागत अधिक और कीमत कम मिलता था. अब आधुनिक तरीके से खेती से कम मेहनत और लागत में कीमत भी ठीक मिल रहा है. खाद कालाबाजारी का सूचना मिल रहा है. इस मामले पर कृषि पदाधिकारी को ध्यान देने की जरुरत है. मेयर अरुण राय ने कहा कि पहले हल बैल से खेती होती थी. अब किसानों के बीच अत्याधुनिक मशीन उपलब्ध है. किसान इसका लाभ लें. कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा खेती की नई तकनीकों पर मार्गदर्शन दिया गया. साथ ही खेती को आसान बनाने वाले नवीनतम उपकरणों का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ललन चौधरी, शिवकुमार, राजेश कुमार, आत्मा निदेशक, कृषि वैज्ञानिक मंगलानंद झा सहित कई अधिकारी व किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

