घोघरडीहा. भूतही बलान नदी में शुक्रवार को अचानक आई बाढ़ से इस्लामपुर-कालीपुर मुख्य सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. जिससे आम जनों को आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसी तरह घोघरडीहा-हटनी मुख्य पथ पर भी हनुमान चौक के पास सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गई है. लगातार बहते पानी के कारण इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. स्थानीय लोग अब वैकल्पिक मार्गों या पैदल रास्तों के सहारे जरूरी कार्यों के लिए आवागमन कर रहे हैं. प्रशासन ने बताया कि बाढ़ का पानी उतरने के बाद ही नुकसान का व्यापक आंकलन किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

