लखनौर . थाना क्षेत्र की बलभद्रपुर गांव से एक वारंटी को पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायिक कार्रवाई के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष माया कुमारी ने कहा कि गिरफ्तार वारंटी की पहचान आरएस थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर निवासी कुंवर विश्वास के रूप में की गई है. उक्त व्यक्ति के खिलाफ जनवितरण प्रणाली के एमओ ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. न्यायालय के आदेशानुसार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

