खजौली. थाना क्षेत्र की इनरवा पंचायत के वार्ड 11 के वार्ड सदस्य राजेश्वर यादव (50) की मौत बीती रात में अज्ञात चार पहिया वाहन की ठोकर से हो गयी. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि शनिवार की रात करीब 1 बजे में वार्ड सदस्य राजेश्वर यादव अपने रिश्तेदार के यहों से वापस घर इनरवा आ रहे थे. इसी क्रम में इनरवा में खजौली – ठाहर मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी उस समय हुई, जब चौकीदार राम उदगार पासवान अपने घर से ड्यूटी पर आ रहा था. इसी क्रम में सड़क पर बाइक गिरी हुई देखी. बाइक देखकर समीप पहुंचने पर देखा कि वार्ड सदस्य राजेश्वर यादव सड़क किनारे गिरा पड़ा है. चौकीदार राम उदगार पासवान ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी. इसके बाद थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक डॉ शत्रुघ्न कुमार ने जांच करने पर मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया. मामले में मृतक के पुत्र विनय कुमार यादव के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

