मधुबनी. जिले के वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की विवरणी उम्मीद पोर्टल 2025 पर अपलोड होगा. इस संबंध में सूचना जारी किया गया है. बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना ने जिले के ऐसे मस्जिद, कब्रिस्तान, इमामबाड़ा, चौक, कर्बला, मदरसा, मजार खानखाह, दरगाह आदि की विवरणी संबंधित जिम्मेदारों ने पोर्टल पर अभी तक अपलोड नहीं किया. वैसे जमीन का लगान, रसीद, सर्वे संबंधित कागजात या अन्य साक्ष्य आगामी 25 नवंबर को पटना में जमा करने की सूचना जारी की गयी है. जमीन के कागजात को 25 नवंबर को मौलाना मजहरूल हक ऑडिटोरियम गुलाम सरवर भवन के निकट हज भवन में आयोजित शिविर में सुबह 10:00 बजे से संध्या 6 बजे तक उम्मीद सेंट्रल पोर्टल 2025 में अपलोड कर सकते हैं. इस कार्य में वक्फ बोर्ड भी सहयोग करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

