मधुबनी.
भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के पारित होने को ऐतिहासिक क्षण बताया. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा और भ्रष्टाचार पर रोक लगाकर मुस्लिम समाज को न्याय, अधिकार एवं सशक्तीकरण का वास्तविक लाभ देगा. इससे वक्फ संपत्तियों का सही उपयोग होगा और समाज के जरुरतमंद वर्ग को अधिक लाभ मिलेगा. यह निर्णय प्रधानमंत्री का सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीति को साकार करता है और देश के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है. भाजपा सरकार का यह प्रयास भारत के लोकतांत्रिक और न्यायसंगत प्रशासन को और अधिक मजबूत करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

