बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय दूल्हा मतदान केंद्र संख्या 134 सहित खैरी बाका उत्तरी पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लक्ष्य के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. बाल विकास परियोजना द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता अभियान सह पोषण अभियान कार्यक्रम चलाया गया. सेविकाओं ने पोस्टर, बैनर और नारो का उपयोग करते हुए देखी गई. मेरा वोट मेरा अधिकार हमको यह समझना है. सबको वोट दिलवाना है. पहले करो मतदान फिर जलपान, जन-जन का यह नारा है मतदान अधिकार हमारा है. बुड्ढे हो या जवान सभी करें मतदान आदि नारे लगाते रहे थे. सेविका व सहायिकाओं के साथ-साथ पोषक क्षेत्र की महिलाओं को शपथ दिला कर जागरूक किया. वही मेहंदी रचाकर एवं मतदान केंद्र से जुड़े रंगोली आदि बनाकर लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश दिया. सीडीपीओ सुशीला कुमारी ने लोकतंत्र में मतदान विषय पर चर्चा कर मतदाताओं को इसका महत्व समझाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश दिया. लोगों को भी मतदान के प्रयोग के लिए जागरूक करने की अपील की. जिस प्रकार हमें अपने परिवार को सुपोषित रखना है उसी प्रकार हम सभी को मतदान में अधिक से अधिक भागीदारी देकर अपने लोकतंत्र को मजबूत भी बनाना है. मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी देकर ही हम सभी लोकतंत्र की जड़ को मजबूत कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

