खजौली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड-खजौली के शताब्दी वर्ष के पावन अवसर पर मंगलवार को भव्य पथ संचलन सह शस्त्र पूजन का आयोजन कार्यवाह कुंदन सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत में स्वयंसेवकों का तिलक व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारों के साथ देशभक्ति गीत गुंजते रहे. वातावरण राष्ट्रभक्ति में सराबोर हो उठा. संघ का विशाल पथ संचलन ब्रह्मदेव चंद्रकला कॉलेज से शुरू होकर हटिया चौक, थाना चौक, स्टेशन चौक और हॉस्पिटल चौक होते हुए राम-जानकी मंदिर, दतुआर परिसर पहुंचा. वहां शस्त्र पूजन और प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. वहीं, रंजीत चौधरी ने कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित कर राष्ट्रीय एकता स्थापित करना है. उन्होंने बताया कि व्यक्तित्व निर्माण के माध्यम से राष्ट्र का पुनर्निर्माण करना, सामाजिक समरसता और सेवा भाव से सनातन संस्कृति व भारतीय परंपराओं को संरक्षित रखना संघ का ध्येय है. सह-जिला कार्यवाह राम नारायण ने कहा कि हिंदू राष्ट्र की स्थापना कोई नई बात नहीं है. हमारे ऋषि-मुनियों और संतों ने सदियों पहले इसकी नींव रख दी थी. भारत की नदियां, पर्वत, सूर्य, चंद्रमा और स्वयं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इसका प्रमाण हैं. इस अवसर पर संघ के कृषक प्रमुख दिनेश राय, मुखिया अर्जुन, पंचायत समिति सदस्य श्रीनाथ नागमणि सिंह, उपमुखिया सोनू सिंह, मनोज साह, गौरव राठौर, कुश सिंह, प्रदीप भगत, राजा यादव, महावीर ठाकुर, विवेक सिंह, गुटलु, कुंदन राठौर, राकेश पासवान, अरुण पासवान, कमल प्रसाद, अंकित पासवान, सुधांशु शेखर सिंह, सोनू यादव, प्रियांशु कुमार, सतीश कुमार यादव, चंदन कुमार, विभाकर कुमार, शंभु कुमार, सुरेश कुमार, सात्विक कुमार, शिवम कुमार, बैजू कुमार, सौरभ सिंह, संजीत कुमार, अभिषेक सैन, सुमन सैन, तेजस्वी सैन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

