फुलपरास. अनुमंडल मुख्यालय स्थित थाना में गुरुवार को नया थानाध्यक्ष के रूप में पुनि विश्वजीत कुमार ने योगदान देकर निवर्तमान थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह से कार्यभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता में होगी. उनके योगदान पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने मिलकर उन्हें स्वागत किया. निवर्तमान थानाध्यक्ष पुनि पवन कुमार सिंह का तबादला मधुबनी सदर में सर्किल इंस्पेक्टर के रूप में होने के बाद विश्वजीत कुमार का पदस्थापना किया गया है. स्थानीय कई लोगों ने बताया कि पूर्व के थानाध्यक्ष का कार्यकाल अति सराहनीय रहा. वहीं आने वाले थानाध्यक्ष के कार्यकाल अच्छा से गुजरे अपेक्षा कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

