14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवनाथपट्टी मुख्य पथ में जलजमाव से ग्रामीण परेशान

पिछले दिनों हुई हल्की बारिश के बाद मुख्य पथ एवं ग्रामीण सड़क पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है.

घोघरडीहा. पिछले दिनों हुई हल्की बारिश के बाद मुख्य पथ एवं ग्रामीण सड़क पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. हटनी से हड़री सुपौल सीमा तक जाने वाली मुख्य पथ में देवनाथपट्टी काली मंदिर के निकट मुख्य सड़क एवं घोघरडीहा-महदेवा पथ में इनरवा में डॉ श्याम यादव के घर के निकट एवं बेलहा से हुलासपट्टी जागेश्वरस्थान जाने वाली पथ में बाबा मंगल कुटीर के निकट भीषण जलजमाव की समस्या बनी हुई है. देवनाथपट्टी में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए पिछले साल ही ग्राम पंचायत सरौती द्वारा सड़क किनारे ह्यूम पाइप डाला गया है. जो अब पूरी तरह जाम हो गया है. वहीं इनरवा में भी मुख्य पथ के किनारे जल निकासी के लिए नाली का निर्माण बहुत पहले कराया गया था. जो अब जर्जर हालत में है. इन दोनों पथों में हल्की बारिश में ही जलजमाव की भीषण समस्या उत्पन्न हो जाती है. सड़क के दोनों ओर लोगों ने मिट्टी भरकर अपने-अपने घर के आगे की खाली जमीन को ऊंचा कर लिया है. जिससे बारिश का पानी कई दिनों तक सड़क पर ही जमा रहता है. जलजमाव से सबसे अधिक परेशानी स्थानीय लोगों को ही होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें