बिस्फी. सिगिया पश्चिमी पंचायत में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. चापाकल पूरी तरह से सूख गया हैं. जिससे लोगों को भारी संकट झेल रहे हैं. बताते चलें कि सरकार द्वारा सात निश्चय योजना की एक महत्वपूर्ण योजना हर घर तक नल का जल पहुंचना था. जिसे लेकर सरकार पंचायत के प्रत्येक वार्डों में रुपये उपलब्ध कराया गया था, लेकिन सरकार की यह योजना पेपर पर ही समेट कर रह गया है. सिंघिया गांव सहित कई गांव में चापाकल सूख गया हैं. लोग परेशानियों का सामना कर रहें हैं. ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार ने जिला पदाधिकारी से पत्राचार कर इस समस्या को दूर करने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

