13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : विद्यापति एक कालजयी कवि : उदयचंद्र झा

बाबा विद्यापति के रहिका विद्यापति चौक पर अवस्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

मधुबनी . मैथिल समाज रहिका द्वारा कार्तिक धवल त्रियोदशी को बाबा विद्यापति अवसान ” दिवस के अवसर पर मैथिल समाज रहिका द्वारा बाबा विद्यापति के रहिका विद्यापति चौक पर अवस्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित उदय चंद्र झा विनोद की अध्यक्षता में माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यापति एक कालजई कवि हैं. उनकी रचना से एक तरफ जहां आध्यात्मिक एवं भक्ति की धारा प्रस्फुटित होती है, वहीं दूसरी ओर श्रृंगार रस बरसता है. वहीं मैथिल समाज रहिका के सचिव प्रो शीतलांबर झा ने कहा कि विद्यापति कि रचना में सभी वर्गों के उत्थान का विशेष चर्चा है. आज कल यहां के जनप्रतिनिधि भी अपने मिथिला के होकर भी बाबा विद्यापति को अपमानित कर उनकी अवहेलना कर उनको नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. यहां तक की जनप्रतिनिधि को अपनी भाषा सब से भी प्रेम नहीं रहा. विद्यापति के नाम पर अपना राजनीति करते हैं, लेकिन अभी तक बाबा विद्यापति के डीह का विकास तक नहीं हो सका एवं कुलदेवता का भी विकास नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि उनसे जुड़े भैरवा मंदिर का समुचित विकास अभी तक नहीं हो सका एवं राजकीय विद्यापति समारोह विद्यापति डीह (बिस्फी) में होनी चाहिए जो अभी तक उस पर कोई चर्चा तक नहीं किया गया. इस पर सरकार पहल करें स्थानीय विधायक हरिभूषण ठाकुर ने बाबा विद्यापति जी एवं मिथिला राज्य का खुलकर विरोध किया ऐसे ऐसे जनप्रतिनिधि से लोगों को सवाल करना चाहिए एवं उनका पूर्णजोर लोगों को बहिष्कार करना चाहिए. इस मौके पर वहां उपस्थित अभयानंद झा, वरीय अधिवक्ता संजय कुमार मिश्रा, डा. बिमलेश कुमार चौधरी, सुनील कुमार चौधरी, ललन कुमार झा, अनिल कुमार झा भोला अवधेश कुमार झा, कुमार गौरव सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel