मधुबनी . मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के मकसूदां फुटबॉल मैदान में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एनडीए प्रत्याशी माधव आनंद के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने आगामी 11 नवंबर को एनडीए गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि मैदान में उमड़ा जनसैलाब से तय है कि मधुबनी की जनता बदलाव और विकास के पक्ष में एकजुट होकर खड़ी है. मुख्यमंत्री श्री सरमा ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार ही विकास, सुशासन और स्थिरता की गारंटी है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, और बिहार को भी उसी दिशा में ले जाने का संकल्प हमें मिलकर पूरा करना है. आपके जोश, स्नेह और विश्वास ने मेरे हौसले को और मजबूत किया है. आयोजित जनसभा को सफल बनाने के लिए आप सभी का विशेष आभार है. वहीं एनडीए उम्मीदवार माधव आनंद ने कहा कि आपके मधुबनी का बेटा आपके सहयोग से मधुबनी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. मौका मिलते ही विकास की गाड़ी दौड़ती दिखाई देगी. सभा में काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

