9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : कट्टा व कारतूस के साथ दो युवक धराये

खिरहर थाना क्षेत्र के भरण टोल के पास से कट्टा व कारतूस के साथ दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बेनीपट्टी. खिरहर थाना क्षेत्र के भरण टोल के पास से कट्टा व कारतूस के साथ दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये शातिरों की पहचान बेनीपट्टी थाना के मनपौर निवासी दीपक कुमार यादव व कृष्ण मोहन यादव के रूप में की गयी है. गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश खिरहर थानाध्यक्ष को दिया गया है. यह बातें बेनीपट्टी एसडीपीओ अमित कुमार ने प्रेसवार्ता में दी. बताया कि बीते बुधवार की रात एसपी के निर्देश पर थाना क्षेत्र में चलाये गये विशेष अभियान के तहत एंटी क्राइम सघन वाहन जांच नामक अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में सिरियापुर के तरफ से एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर आ रहा था. जिसे जांच टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो दोनों व्यक्ति अपनी बाइक छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे. लेकिन थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के सहयोग से खिरहर थाना क्षेत्र के भरण टोल स्थित लाल चौधरी के घर के सामने सड़क पर से दोनों व्यक्तियों को खदेड़कर पकड़ लिया. इसके बाद दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो पकड़े गये युवक कृष्ण मोहन यादव के हाफ पैंट के कमर में ढंककर रखा एक देसी कट्टा तथा दूसरे अपराधी दीपक कुमार यादव के जींस पैंट के दाहिने पॉकेट से 5 जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पुलिस ने कट्टा व कारतूस को जब्त कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर ली. दोनों युवकों के पास से दो मोबाइल भी व एक स्प्लेंडर बाइक भी जब्त की गई है. तत्पश्चात थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए पकड़े गये दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कृष्ण मोहन ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में उक्त हथियार एक अन्य व्यक्ति सचिन कुमार यादव का होने की बात बताई. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पकड़े गये दोनों आरोपितों में से एक की आपराधिक इतिहास रहा है. जिसके तहत पहले ही एक्साइज एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. छापेमारी टीम में खिरहर थानाध्यक्ष शुभम कुमार शर्मा, पीएसाइ रितेश कुमार, अवधेश कुमार, महिला सिपाही नेहा कुमारी, होमगार्ड जवान राम वृक्ष पासवान, कामेश्वर दास व चेतन देव दास शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel