36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : मटकोर समारोह के दौरान शामिल गोलीकांड के दो व्यक्ति को भेजा जेल

थाना क्षेत्र के पंचरत्न गांव में बीते सोमवार को मटकोर कार्यक्रम के दौरान गोलीकांड मामले में पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है.

बासोपट्टी. थाना क्षेत्र के पंचरत्न गांव में बीते सोमवार को मटकोर कार्यक्रम के दौरान गोलीकांड मामले में पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस डायल 112 के पदाधिकारी हीरा पंडित के लिखित प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने घटना के बाद गहन जांच की. इसी क्रम में पुलिस को दो अभियुक्तों को पकड़ा. इस घटना में पंचरत्न निवासी स्व. श्याम यादव के पत्नी ललिता देवी को गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हो गई थीं. जिसका इलाज अभी तक चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 पर तैनात पुलिस पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक हीरा पंडित सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे. मटकोर कार्यक्रम में शामिल कुछ युवक नाच-गान के दौरान देशी कट्टे को लहराते हुए डांस कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने गोली चला दी, जो मटकोर कार्यक्रम में भाग लेने गयीं महिला ललिता देवी के पेट में लग गयी. नाचने के क्रम में गलती से ट्रिगर दब गया और गोली चल गई. इस घटना में पंचरत्न गांव के किशोरी यादव के पुत्र बबलू यादव, अजय ठाकुर के पुत्र वीर ठाकुर, भोला यादव के पुत्र विकास यादव, आनंद यादव,सुनील यादव हथियार लेकर डांस कर रहे थे. जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई. पांचों युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने पंचरत्न गांव के आनंद कुमार यादव एवं बबलू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि इस मामले को दो युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य फरार व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel