बिस्फी. थाना क्षेत्र के दुधैल गांव के गोबर टोली चौक के निकट थार व ट्रक की टक्कर हो गयी. घटना शनिवार की है. घटना के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया. वहीं, थार गाड़ी में सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच भेजा गया, जहां इलाज के लिए ले जा रहे एक व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गयी. तीनों व्यक्ति की पहचान समस्तीपुर के मुसरीघरारी निवासी के रूप में हुई. वहीं, मरने वाले का नाम नवोनाथ चौधरी बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने कहा कि परिजनों को सूचना दी है. घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है