मधुबनी. दीपावली के लिए बिजली विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि दीपावली में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए सहायक अभियंता सुधांशु कुमार के नेतृत्व में एक दर्जन मिस्त्री को लगाया गया है. साथ ही कनीय अभियंता अनिल कुसुम को पावर ग्रिड की मॉनिटरिंग के लिए दिनभर पावर ग्रिड में तैनात किया गया है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि दीपावली के लिए पावर ग्रिड के ट्रांसफार्मर, फ्यूज कंडक्टर, जंफर सहित 33 हजार व 11 हजार तार को दुरुस्त किया गया है. उन्होंने कहा कि दीपावली में सभी अभियंता व मिस्त्री की छुट्टी को रद्द कर दी गयी है. दीपावली के लिए डिविजन कार्यकाल में कॉल सेंटर बनाया गया है. अगर किसी जगह बिजली की समस्या हो तो मिस्त्री को सूचना देने के लिए उपभोक्ता 7763815430 मोबाइल पर फोन कर तत्काल अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं. दीपावली में बिजली की खपत में वृद्धि को देखते हुए दो मेगावाट अधिक बिजली की मांग की गयी है, ताकि दीपावली के दिन उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली दी जा सके. 20 अक्टूबर को छुट्टी रहने के बाद भी विभाग के सभी अभियंता व मिस्त्री अन्य दिन की तरह ही कार्यकाल में उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

