बेनीपट्टी. स्थानीय अंचल के अकौर गांव में आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया. मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी अंचल के अकौर निवासी वीणा देवी के घर में बीते गुरुवार की रात में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई. जिसमें उसका 2 घर सहित करीब 5 लाख रुपये मूल्य के सामानों की क्षति हो गई. घटना में एक भैंस की भी मौत हो गई. गृहस्वामी ने बताया कि बिजली के तार से आग की निकली चिंगारी के कारण घर में आग लग गई और देखते ही देखते दो घर सहित करीब पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जल गई. इस अगलगी में दो घर, धान, चावल, दाल, गेंहू, कपड़ा, फर्नीचर, पेटी-बक्शा व कागजात सहित सभी सामान जलकर यहां खाक हो गये. वहीं एक भैंस की मौत हो गई और दो अन्य मवेशी आग में झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गये. रात में गृहस्वामी के सुप्तावस्था में रहने के दौरान अगलगी की घटना की जानकारी तब तक हुई तब तक आग की लपटें बेहद तेज हो गई. आग की लपटें तेज होते ही गृहस्वामी घर से किसी प्रकार अपनी जान बचाकर बाहर निकले और शोर मचाने लगे. शोर सुनकर अगलगी स्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों ने आग बुझाने में जुट गये. स्थानीय लोगों ने सड़क पर जमा हुए बारिश का पानी बाल्टी में भरकर आग पर फेंक आग बुझाने लगे. लेकिन तेज लपटें होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस बीच अगलगी की सूचना पर बेनीपट्टी से मौके पर अग्निशामक गाड़ी के साथ पहुंची अग्निशमालय टीम और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

