26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : दो दिवसीय सौराठ महोत्सव आज से, कई नामी कलाकार करेंगे शिरकत

सौराठ सभा गाछी में दो दिवसीय महोत्सव 2025 का आयोजन गुरुवार से होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

मधुबनी.

सौराठ सभा गाछी में दो दिवसीय महोत्सव 2025 का आयोजन गुरुवार से होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. भव्य पांडाल का निर्माण किया गया है. साथ ही जिला के प्रमुख कलाकारों व गणमान्य लोगों को बुलाया जायेगा. 5 व 6 जून को मनाये जाने वाले सौराठ महोत्सव कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में रहिका प्रखंड के सौराठ सभा गाछी में होगा.

मिथिला रत्न कुंजबिहारी मिश्र सहित कई कलाकार देंगे प्रस्तुति

दो दिवसीय सौराठ महोत्सव में कई नामी कलाकार प्रस्तुति देंगे. 5 जून को शाम में 5 बजे से सौराठ सभा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन होगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध मैथिली कलाकार मिथिला रत्न कुंज बिहारी मिश्रा, निखिल महादेव झा, सोनी चौधरी झा, मोनी श्रीवास्तव, डॉली सिंह, रूपेश सिंह, पुनीता शर्मा, सोज टॉपर ग्रुप का कार्यक्रम होगा. उद्घोषक रामसेवक ठाकुर मुस्कान झा कार्यक्रम में उद्घोषक की भूमिका में होंगें.

जय झा एवं अपूर्वा झा भी आएंगे सौराठ

स्थानीय मैथिली कलाकारों के कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय कलाकार में सारेगामापा फेम जय झा एवं इंडियन आइडल फेम अपूर्वा झा का भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 6 जून को सौराठ महोत्सव के अवसर पर दिन में 11 बजे से 12 तक पंजी प्रथा पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. 12 बजे मध्यान्ह से कवि गोष्ठी का आयोजन है जिसमे स्थानीय कवियों का काव्य पाठ होगा. साथ ही मिथिला अक्षर पर सेमिनार भी होगा. साथ ही साथ 11 बजे से 1 तक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन

2 बजे से 4 बजे तक क्विज प्रतियोगिता एवं संध्या 5 बजे से रात 10 बजे से रात तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम में मैथिली कलाकार जुली झा, सौम्या मिश्रा, ज्योति प्रिया, रूबी झा, आलोक भारती, प्रिया प्रशांत झा, साक्षी मिश्रा, राजनीति रंजन, रामसेवक ठाकुर एवं मुस्कान झा अपनी प्रस्तुति देंगे. प्रसिद्ध राष्ट्रीय कलाकारों में शंभु शिखर, शिखा सिंह राजपूत, सावन आदि दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. इस अवसर पर जिला के सभी जनप्रतिनिधि में मंत्री नीतीश मिश्रा, मंत्री शीला मंडल, सांसद संजय कुमार झा फैयाज अहमद, अशोक यादव, रामप्रीत मंडल सहित सभी विधान पार्षद, विधायक, जिप अध्यक्ष एवं मेयर को आमंत्रित किया गया है. सदर एसडीओ चंदन कुमार झा ने बताया कि सौराठ महोत्सव की सारी तैयारी पूरी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel