मधुबनी. विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति का दो दिवसीय महाधिवेशन उत्सव गार्डन मधुबनी में शनिवार को शुरू हुई. महाधिवेशन की अध्यक्षता रामचंद्र शर्मा और मिश्रीलाल ठाकुर ने किया. महाधिवेशन का उद्घाटन परिवहन मंत्री शीला मंडल सहित अतिथियों ने दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि संगठन के मांगों व लोगों की समस्याओं को पार्टी अध्यक्ष और सरकार तक पहुंचाएगीं. मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी अत्यंत पिछड़ों के नेता राम बाली चंद्रवंशी ने कहा कि अभी तक के राजनीतिक जीवन में इस तरह का सुसंगठित जातीय संगठन नहीं देखा है. अति पिछड़ों की लड़ाई में भी संगठन साथ देती आ रही है. उन्होंने भी मांगों को सरकार तक पहुंचाने एवं संगठन के आंदोलन में अपनी भूमिका निभाने की बात कही. विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी सुमन कुमार महासेठ ने कहा कि बढ़ई को राजनीति में भागीदारी सहित अन्य सभी मुद्दों को हम अपनी पार्टी नेताओं तक पहुंचाएंगे. इसे पूरा कराने के लिए प्रदेश महासचिव का साथ देंगे. संगठन के प्रदेश महासचिव शिवपूजन ठाकुर ने कहा कि हमारे समाज को संख्या के अनुपात में राज सत्ता में हिस्सेदारी, शिल्पी विकास निगम की स्थापना, सरकार बिहार काष्ठ आधारित उद्योग प्रोत्साहन नीति को लागू करने की मांग की. वहीं जिला सचिव रामचंद्र शर्मा ने श्रम विभाग के भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत कैंप लगाकर सभी काष्ठ कर्मियों को निबंधित करने एवं योजनाओं के लाभ के लिए निबंधन मजदूरों का आवेदन लंबित रखने वाले पदाधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की. ताकि सरकार के प्रति काष्ठकर्मियों का विश्वास बढ़े. कार्यक्रम में बढ़ई नेता रामभरोस शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष जनेश्वर शर्मा, राम गणेश शर्मा, विजेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा, उमाशंकर सहनी, मिश्रीलाल ठाकुर, विजय कुमार शर्मा, रणजीत कुमार शर्मा, विमल ठाकुर, अनिरुद्ध ठाकुर, गोपाल शर्मा, नागेश्वर ठाकुर, छोटेलाल शर्मा सहित काफी संख्या में काष्ठ कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

