मधुबनी. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर चेयरमैन सांसद डॉ.फैयाज अहमद ने झंडोतोलन किया. इस अवसर पर कॉलेज के चिकित्सक व छात्रों ने भाग लिया. राष्ट्र को संबोधित करते हुए चेयरमैन डॉ. अहमद ने कहा कि हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस अवसर पर निदेशक आसिफ अहमद सहित कॉलेज के प्राचार्य ने भी भाग लिया. इसी प्रकार रीजनल सेकेंडरी स्कूल में निदेशक डा. आर एस पांडेय ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उन्होंने भारत के आजादी पर व्यापक रुप से अपने विचार रखते हुए भारत की गरिमा का बखान किया. मौके पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार झा, ई. प्रत्युष परिमल, राजीव कुमार, पवन कुमार सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी व छात्र उपस्थित थे. इधर, पोलस्टार स्कूल पर समाजसेवी चंदेश्वर प्रसाद ने झंडोतोलन किया.मौके पर स्कूल के निदेशक कैलाश भारद्वाज, प्राचार्य डॉ. भारती झा सहित स्कूल के सभी शिक्षकों ने भाग लिया. माउंट कारमेल स्कूल बाबू साहेब ड्योढी मधुबनी में स्कूल के निदेशक रूपाली सिंह ने झंडोतोलन किया. इस अवसर पर बच्चों ने राष्ट्रगान गीत पर विभिन्न तरह का कार्यक्रम किया गया. इंडियन पब्लिक स्कूल पर सांसद डॉ.फैयाज अहमद व निदेशक आसिफ अहमद ने झंडोतोलन किया. मौके पर प्राचार्य ठाकुर नरेंद्र प्रताप सिंह सहित स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. माधुरी नर्सिंग होम पर निदेशक सुरजीत कुमार सिंह कन्हैया ने झंडोतोलन कर राष्ट्र को संबोधित किया. इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सक सहित सभी कर्मियों ने भाग लिया. रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रांगण में बैंक के अध्यक्ष रमन कुमार सिंह एमडी सुदर्शन कुमार ने झंडोतोलन कर राष्ट्र को संबोधित किया. इस अवसर पर राहुल कुमार झा,श्याम कुमार, रामदेव झा सहित सभी कर्मियों ने भाग लिया. व्यापार मंडल कार्यालय पर झंडोतोलन कर सलामी देते अध्यक्ष विश्वजीत सिंह मुन्ना, जबकि सहकारिता विभाग में सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने झंडोतोलन किया. इसी प्रकार विवेकानंद मिशन विद्यापीठ में 79 वें स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. विद्यालय निदेशक डॉ श्रवण पूर्वे ने झंडोतोलन किया. इस दौरान उन्होंने बच्चे को आजादी की महत्व और आजादी के लिए मर मिटने वाले को याद कर अपनी आजादी को अक्षुण्ण रखने की बात कही. प्राचार्य अभिषेक कुमार ने आजादी के महत्व पर अपनी सारगर्भित बात रखते हुए कहा की आजादी जीवन की सबसे सुंदरतम उपहार है. बच्चों ने भी राष्ट्रीयता से प्रेरित गीतों पर अपना-अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो बड़ा ही सराहनीय रहा. ट्रिनिटी इंटरनेशनल विद्यालय, तेलिया पोखर कपिलेश्वर, के परिसर में 79 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के निदेशक आर के झा के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत संगीत की प्रस्तुति दिया गया. इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक पिंकी झा एवं सभी शिक्षक एवम् शिक्षेतर कर्मचारी उपस्थित रहे. आरके कॉलेज मधुबनी में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे से हमारे देश के महापुरुषों को माल्यार्पण तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई. झंडोत्तोलन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार ने किया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. अशोक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के गौरव, बलिदान और त्याग का प्रतीक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

