झंझारपुर. प्रखंड के सर्वसीमा गांव स्थित सामुदायिक भवन (राम टोला) पर भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए वीर-जवानों को श्रद्धांजलि दी. समाजसेवी रामचंद्र राय की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में सबसे पहले 10 मई को सीज फायर के जवाबी फायरिंग में मारे गए सारण जिला के नारायणपुर गांव के लाल बीएसएफ के एसआई मो इम्तियाज के चित्र पर पुष्प अर्पित किया. समाजसेवी ने कहा कि भारत मां के सच्चे सपूत थे मो इम्तियाज. जिन्होंने अपने मां की रक्षा के लिए अपनी प्राण न्यौछावर किया. कहा कि शोकाकुल परिवार को दुःख सहन की शक्ति प्रदान करें. कार्यक्रम में सर्वसीमा गांव निवासी बीएसएफ जवान विशंभर राय की माता को पुत्र को देश सेवा में समर्पित करने पर पाग से सम्मानित किया. कार्यक्रम में अशोक राय, रवि झा, श्रवण सदय, सोनी झा, टुनटुन राय, दयानाथ झा, धनेश्वर राम, राजकुमार राय, राजेश राय, अरविंद पासवान, रेणु कुमारी, सुकमारी देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है