मधुबनी.
जिला के परिवहन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में मिले 69 करोड़ राजस्व वसूली के लक्ष्य के एवज में 70 करोड़ 72 लाख 64 हजार 861 रुपये की वसूली हुई है. विभाग द्वारा लक्ष्य से अधिक एक करोड़ 72 लाख 64 हजार रुपये की प्राप्ति विभिन्न मद में किया है. जिला परिवहन पदाधिकारी शशिशेखरम ने कहा कि रोड टैक्स, सर्टिफिकेट टैक्स, वाहन के इंस्पेक्शन, स्मार्ट कार्ड रजिस्ट्रेशन, ट्रेड सर्टिफिकेट टैक्स सहित अन्य मद में 56 करोड़ 61 लाख 51 हजार 29 रुपये की राजस्व की प्राप्त हुई. वाहनों के आरसी में चेंज ऑफ एड्रेस, फ्रेश परमिट, एमवी टैक्स प्रोसेशन फी, रिनुअल परमिट आदि मद में एक करोड़ 27 लाख, 50 हजार 464 रुपये, ऑनलाइन कलेक्शन मद में 3 करोड़ 18 लाख 94 हजार 49 रुपये एवं अन्य मद मिलाकर 61 करोड़ 45 लाख 10 हजार 954 रुपये के राजस्व की प्राप्त हुई है. इसके अलावे सारथी एप फी के रूप में टैक्स रजिस्ट्रेशन, रि-रजिस्ट्रेशन, रिनुअल ड्राइविंग टेस्ट, सरचार्ज आदि मद में परिवहन विभाग को 6 करोड़ 17 लाख 44 हजार 307 रुपये एवं कंपाउंडिंग चालान के रूप में 3 करोड़ 10 लाख 9 हजार 600 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है