32.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, स्वच्छता की ली शपथ

नमामि गंगे अभियान के तहत शनिवार को डीआरडीए परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मधुबनी. नमामि गंगे अभियान के तहत शनिवार को डीआरडीए परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई. जागरूकता रैली शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया. वहीं डीआरडीए के सभाकक्ष में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जलवायु परिवर्तन, जल-जीवन हरियाली एवं पर्यावरण विषय पर पेंटिंग, वाद-विवाद और क्विज प्रतियोगिता हुआ. प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. प्रतियोगिता में आठवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया. अवसर पर गंगा को स्वच्छ बनाये रखने का भी संकल्प लिया. मौके पर डीडीसी ने कहा कि गंगा एक नदी नहीं बल्कि देश का सम्मान है. आधुनिक समय में लोग आगे तो बढ़ रहे हैं मगर समय की कमीं से कहीं न कहीं सामाजिक कार्य से दूर होते जा रहे हैं. पर्यावरण स्वच्छ, सुंदर बनाने की जरूरत है. इसका मकसद है, गंगा की स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाना. वक्ताओं ने कहा कि गंगा नदी आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. उपस्थित लोगों ने शपथ ली कि गंगा घाट को साफ रखूंगा. गंगा को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को प्रेरित करूंगा. गंगा में कूड़ा, कचरा, पॉलिथीन आदि नहीं डालूंगा. गंगा में नहाते हुए साबुन का प्रयोग नहीं करूंगा एवं गंगा में कपड़े धोते वक्त डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं करूंगा. बच्चों को विद्यालय को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई. डीआरडीए परिसर में पौधारोपण भी किया गया. रैली गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर निकली. वन प्रमंडल के पदाधिकारी की देख-देख में रैली का आयोजन हुआ. एनसीसी एवं एनएसएस के वॉलेंटियर शामिल थे. उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य गंगा तथा इसकी सभी सहायक नदियों को स्वच्छ एवं प्रदूषणमुक्त करना है. रैली में शामिल लोगों ने गंगासागर पोखर घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया और घाट की सफाई की. मौके पर विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी रूपेश कुमार, नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी आनंद अंकित, रमण कुमार सिंह सहित लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel